Breaking

27 July 2024

कांग्रेस ने बीज कंपनी में भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर लगाया मिलीभगत का आरोप


 भोपाल। प्रदेश में मोहन सरकार लगातार भ्रष्टाचार के अलग-अलग मुद्दों पर घिर रही है.. विपक्ष भी सत्ता में बैठे लोगों को घेरने में कोई मौका नहीं छोड़ रहा है... एक तरफ नर्सिंग घोटाले का आरोप पूर्ववर्ती सरकार में तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पर लगा है...वहीं, दूसरी ओर अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीज कंपनी पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मोहन यादव सरकार पर बड़ा निशाना साधा है...पटवारी ने बीज कंपनी पर सरकार के साथ मिलीभगत कर भ्रष्टाचार करने का बड़ा आरोप लगाया है...

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया... वार्ता में पटवारी ने मध्य प्रदेश में बीज कंपनियों पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया...उन्होंने कहा कि दो कंपनियां एक ही किसान से फर्जी तरीके से खरीद कर रही हैं जबकि किसान के पास जमीन ही नहीं है...ऐसे 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं जिसमें यह भी दिख रहा है कि धान लगाने वाले खेत में सोयाबीन लगा हुआ है...यह पूरा खेल कमीशन का चल रहा है... पटवारी का आरोप है कि कमीशन के खेल में मंत्री को 25 फीसदी कमीशन मिल रहा है... इस मामले की शिकायत हमने ईओडब्ल्यू से भी की है...जीतू पटवारी का कहना है कि सरकार इस मामले पर ध्यान नहीं दे रही है...जबकि, बीज कंपनियों ने किसानों से 5 हजार करोड़ रुपए तक कमा लिए..जीतू पटवारी ने कहा कि अगर EOW ने कोई कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में पत्रकार वार्ता आयोजित करेगी... कांग्रेस इस मामले में किसानों का फिजिकल वेरिफिकेशन खुद करवाएगी जिससे पता चल सके कि घोटाले की जड़ कहां तक है।


3 comments:

Pages