Breaking

02 June 2022

मप्र में 413 नगर पालिकाओं के चुनाव हेतु छह व 13 जुलाई को होगा मतदान

     


मध्य प्रदेश में 16 नगर निगमों, 99 नगर पालिकाओं और 298 नगर परिषदों सहित 413 स्थानीय निकायों में से 347 के लिए चुनाव छह जुलाई और 13 जुलाई को होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि दो चरणों में हालांकि चुनाव केवल 347 स्थानीय निकायों में होगा और बाकी के निकायों में बाद में होंगे। उन्होंने बताया कि पहले चरण में छह जुलाई को 133 स्थानीय निकायों में मतदान होगा और दूसरे चरण में 13 जुलाई को 214 नगर पालिकाओं में मतदान होगा। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के विपरीत यह चुनाव पार्टी आधारित होंगे। उन्होंने कहा कि पहले चरण की मतगणना 17 जुलाई को और दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को होगी।

No comments:

Post a Comment

Pages