Breaking

30 June 2022

एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री

 उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे होंगे। राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने खुद ही यह ऐलान किया है। अनुमान था कि एकनाथ शिंदे को डिप्टी CM की जिम्मेदारी मिलेगी और फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे। लेकिन, इस ऐलान ने पूरी तस्वीर ही पलट दी।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एकनाथ शिंदे के पास शिवसेना के ज्यादातर विधायकों का समर्थन है और भाजपा एवं 16 अन्य निर्दलीय विधायकों ने उन्हें समर्थन का फैसला लिया है। फडणवीस ने कहा कि एकनाथ शिंदे आज शाम को साढ़े 7 बजे पद की शपथ लेंगे। इसके बाद आने वाले समय में कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं कैबिनेट से ही बाहर रहूंगा और सरकार का सहयोग करूँगा।

No comments:

Post a Comment

Pages