भोपाल, मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है। आए दिन 70 से 100 के बीच केस मिल रहे है और एक्टिव केस 400 के पार हो गए है, इसी बीच अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
उन्होंने खुद देर रात ट्वीट करके इसकी जानकारीदी। वीडी ने संपर्क में आए नेताओं और कार्यकर्ताओं से जांच की अपील की है।वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है कि कोविड के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और मैं घर पर ही क्वारंटाइन हूँ। अनुरोध है कि जो लोग भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये हैं अपनी जाँच अवश्य करा लें एवं सावधानी बरतें।कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वीडी ने आगामी कुछ दिनों के चुनावी दौरे स्थगित कर दिए गए हैं। बता दे कि वर्तमान में मध्य प्रदेश में 450 से ज्यादा एक्टिव केस है। इसमें भोपाल में 109 और इंदौर में 182 एक्टिव केस है। वही अन्य जिलों में भी स्थिति अब चिंताजनक होती जा रही है।
No comments:
Post a Comment