भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में हुए 11 नगर निगमों के महापौर चुन लिए गये हैं. चुनाव में महापौर पद के 170 करोड़ के आसामी कांग्रेस उम्मीदवार संजय शुक्ला इंदौर से चुनाव हार गए, जबकि आर्थिक रूप से सबसे कमजोर छिंदवाड़ा से कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रम अहाके चुनाव जीत गए. वे जीतकर आने वाले महापौर में सबसे कम उम्र के भी हैं. विक्रम अहाके की कुल संपत्ति सिर्फ 3 लाख है. वे ग्रेजुएट हैं और उनका व्यवसाय खेती है. चुनाव जीतकर आए महापौरों में सबसे ज्यादा संपत्ति के मालिक सतना के योगेश ताम्रकार हैं, उनकी कुल संपत्ति 22 करोड़ की है.
चुनाव जीतकर आये महापौरों में कौन कितना रईस :
सतना नगर निगम से बीजेपी के उम्मीदवार योगेश ताम्रकार ने जीत दर्ज की है. उनकी उम्र 58 साल है. योगेश ताम्रकार ग्रेजुएट हैं. वे विन्ध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. योगेश ताम्रकार की कुल चल संपत्ति 22 करोड़ 18 लाख रुपए है, जबकि उनकी पत्नी के पास कुल 7 करोड़ 39 लाख की चल संपत्ति है. योगेश ताम्रकार और उनकी पत्नी के पास करीब 7 करोड़ कीमत के विभिन्न कंपनियों में शेयर भी हैं।
सिंगरौली में आम आदमी पार्टी की रानी अग्रवाल ने बीजेपी उम्मीदवार को हराकर जीत दर्ज की है. रानी अग्रवाल की परिवार सहित करोड़ों की संपत्ति है. उनके परिवार की अचल संपत्ति 1.03 करोड़ और परिवार की चल संपत्ति 6.04 करोड़ रुपए है. रानी अग्रवाल 12 वीं पास हैं।
सागर से बीजेपी की उम्मीदवार संगीता तिवारी ने महापौर पद पर जीत दर्ज की है. संपत्ति के मामले में देखें तो उनकी कुल संपत्ति 5 करोड़ 83 लाख 38 हजार रुपए की है. जबकि उनके पति सुशील तिवारी के पास 11 करोड़ 56 लाख है. उनकी उम्र 59 साल है. सुशीला अर्थशास्त्र से एमए हैं।
उज्जैननगर निगम महापौर का चुनाव जीतने वाले बीजेपी के मुकेश टटवाल की कुल चल-अचल संपत्ति 66 लाख रुपए की है. इसमें कुल चल सपंत्ति करीब 25 लाख और अचल संपत्ति 40 लाख रुपए की है. उनकी उम्र 45 साल है. बीए पास हैं और लेबर कांट्रेक्टर का काम करते हैं।
भोपालसे बीजेपी की मालती राय ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. उनकी उम्र 58 साल है. वे करीब 4 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालिक हैं. राय एम.ए. और बीएड हैं. पिछले दो पार्षद का चुनाव हार चुकी थीं।
इंदौरसे बीजेपी के पुष्यमित्र भार्गव की उम्र 41 साल है. वे पेशे से एडवोकेट हैं. उनकी कुल संपत्ति 1 करोड़ 25 लाख रुपए है।
खंडवा से जीतकर आने वाली अमृता यादव की उम्र 40 साल है. वे एमए हैं और गृहणी हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 25 लाख रुपए है।
बुरहानपुरसे जीतकर आने वाली बीजेपी की माधुरी पटेल की उम्र 54 साल है. वे यहां से पहले भी महापौर रह चुकी हैं. उनकी संपत्ति करीब 15 लाख रुपए है. पटेल बीए पास हैं।
ग्वालियरसे कांग्रेस की उम्मीदवा शोभा सिकरवार पीएचडी होल्डर हैं. उनकी कुल संपत्ति 15 लाख रुपए है. उनकी उम्र 49 साल है।
छिंदवाड़ासे जीतकर आने वाले कांग्रेस के विक्रम अहाके जीतने वालों में सबसे युवा महापौर हैं. उनकी उम्र सिर्फ 31 साल है और वे ग्रेजुएट हैं. अहाके का पेशा कृषि है और उनकी कुल संपत्ति 3 लाख रुपए है।
जबलपुरसे जीतकर आने वाले कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह की उम्र 50 साल है. वे बीकॉम हैं और उनकी कुल संपत्ति 4.90 करोड़ रुपए है।
No comments:
Post a Comment