Breaking

01 July 2022

भारत-इंग्लैंड पांचवां टेस्ट आज से, इतिहास बदल सकती है इंडिया, बुमराह कप्तान

 बर्मिंघमभारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में शुरू होगा। इस सीरीज के चार टेस्ट पिछले साल खेले गए थे। तब कोरोना आउटब्रेक के कारण मैनचेस्टर में होने वाला पांचवां मुकाबला स्थगित कर दिया गया था। वही मैच 10 महीने बाद बर्मिंघम में आज से खेला जाएगा। 


सबसे खास बात यह है कि कोरोना संक्रमित रोहित शर्मा की जगह इस टेस्ट में बुमराह को कप्तानी दी गई है।पिछले साल सीरीज स्थगित होने के समय भारत 2-1 से आगे था। यानी, भारतीय टीम अगर इस मुकाबले को जीतती है, तो एक साथ कई रिकॉर्ड बनेंगे। 90 साल के इतिहास में भारत ने इंग्लैंड में 5 मैचों की कोई सीरीज नहीं जीती है। बीते 15 साल में उसकी इंग्लैंड की धरती पर पहली सीरीज जीत होगी। इसके अलावा बर्मिंघम में 55 साल का जीत का सूखा खत्म होगा।

भारतीय टीम 1967 में बर्मिंघम में पहला टेस्ट खेलने उतरी थी। तब से अब तक इस स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 7 टेस्ट हो चुके हैं और एक में भी भारत को जीत नहीं मिली है। 6 टेस्ट में इंग्लैंड जीता है तो एक मुकाबला ड्रॉ रहा था।

No comments:

Post a Comment

Pages