एमपी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में सभी दलों के सुरमा जुट गए हैं। कांग्रेस में यह तय है कि पार्टी इस बार फिर से कमलनाथ के चेहरे पर मैदान में उतरेगी। वहीं, बीजेपी पिछले चार चुनावों शिवराज के चेहरे पर मैदान में उतरते रही है। इस बार हालात बदल गए हैं। ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि बीजेपी की तरफ से 2023 के विधानसभा चुनाव में चेहरा कौन होगा। बीजेपी फिर से सीएम शिवराज सिंह चौहान पर ही दांव लगाएगी या कोई और। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर भी खूब चर्चा होती है। इन चर्चाओं के क्या मतलब हैं, इसे लेकर नवभारत टाइम्स.कॉम ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी और एमपी के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया से बात की है। मंत्री सिसोदिया ने खुलकर इन मुद्दों पर अपनी बात रखी है।
जवाब: मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि यह चंबल ही नहीं पूरे देश के लिए बड़ी सौगात है। उन्होंने जो मेहमान दिए हैं, उसको अच्छे से रखना हमारा दायित्व है। पीएम मोदी ने एमपी की महिलाओं की आखों में विश्वास जताया है।
No comments:
Post a Comment