Breaking

19 September 2022

अडाणी के अधिग्रहण के बाद 9% भागा अंबुजा सीमेंट का शेयर, ACC का स्टॉक 1.09% चढ़ा




सीमेंट कंपनी अंबुजा और ACC के शेयरों में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को (19 सितंबर) तेजी देखने को मिली। अंबुजा का शेयर 45 रुपए यानी करीब 9% की बढ़त के साथ 564 रुपए पर बंद हुआ। वहीं ACC का शेयर 28 रुपए यानी 1.09% बढ़कर 2,63 रुपए पर बंद हुआ।

अडाणी के अधिग्रहण के बाद भागे अंबुजा-ACC के शेयर्स
एशिया के सबसे अमीर आदमी गौतम अडाणी के अंबुजा और ACC का अधिग्रहण करने के बाद से इन दोनों कंपनियों के शेयरों में यह तेजी आई है। 5 महीने पहले मई में गौतम अडाणी ने अंबुजा और ACC के साथ डील साइन की थी। इस डील के बाद से ही दोनों कंपनियों के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिली है।

अंबुजा ने पिछले 6 महीने में दिया 85.25% रिटर्न
अंबुजा ने पिछले छह महीने में अपने इन्वेस्टर्स को 85.25% और ACC ने 28.42% रिटर्न दिया है। अंबुजा सीमेंट का शेयर आज कारोबार के दौरान अपने न्यू 52-वीक हाई को टच कर चुका है। इसके साथ ही स्टॉक ने 16 सितंबर को अपने प्रीवियस हाई को पार कर लिया है। अडाणी ग्रुप के होलसिम के साथ समझौता के बाद अंबुजा और ACC दोनों स्टॉक लाइमलाइट में आए थे।

No comments:

Post a Comment

Pages