Breaking

24 September 2022

विधायक बाबूलाल नागर ने अशोक गहलोत को बताया जादूगर, राजस्थान में सीएम बदलने पर क्या बोले?

 



मंच से कार्यकर्ताओं को धमकी देनेवाले राजस्थान के विधायक बाबूलाल नागर (Rajasthan MLA Babulal Nagar) ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) चार बार का बजट पेश कर चुके हैं और सभी बजट जनउपयोगी बने हुए हैं. हम चाहते हैं कि पांचवें बजट की भी घोषणा सीएम गहलोत ही करें. गौरतलब है कि बाबूलाल नागर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में विधायक कहते हुए नजर आ रहे हैं कि राजस्थान में राजीव गांधी अमर रहें' और 'अशोक गहलोत जिंदाबाद' का नारा चलेगा.

'राजस्थान में सीएम बदलने का काम आलाकमान का'

तीसरा नारा लगाने पर पुलिस पकड़कर जेल में डाल देगी. एबीपी न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजस्थान में सीएम बदलने का काम आलाकमान का है. आलाकमान का फैसला हम सभी के लिए मान्य रहेगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आशीर्वाद से बनेगा. कांग्रेस की दोबारा सरकार अशोक गहलोत के समर्थन बिना नहीं बनेगी. राजस्थान में सरकार ने अभी चार साल पूरे किए हैं. कांग्रेस की सरकार का एक साल बचा हुआ है. पहले हम पांच साल सरकार तभी चला पाएंगे जब प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सीएम गहलोत का योगदान रहेगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार को गिराने की पहले कोशिश हो चुकी है.

No comments:

Post a Comment

Pages