Breaking

23 September 2022

रूस पर क्या बोले पीएम मोदी कि दुनिया भर में होने लगी तारीफ



 यूक्रेन और रूस का युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों ने रूस पर कई तरह के कड़े प्रतिबंध भी लगा दिए हैं, लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जंग रोकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी बीच रूस के दोस्त कहे जाने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन से कुछ ऐसा कहा है, जिसकी दुनिया भर के कई देश तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, उज्बेकिस्तान में एससीओ मीटिंग के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की द्विपक्षीय मुलाकात भी हुई थी. इस दौरान दोनों देशों ने अपने संबंधों को मजबूत करने पर बात की. इस दौरान यूक्रेन से युद्ध को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन से कहा कि अब युद्ध का दौर नहीं है, सभी शांति चाहते हैं. पीएम मोदी की इस बात पर रूस के राष्ट्रपति ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वे चाहते हैं कि युद्ध जल्द समाप्त हो जाए. एससीओ मीटिंग में पीएम मोदी की रूस को इस सलाह की अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे बड़े देशों ने यूएन जनरल असेंबली में जमकर तारीफ की है. क्या बोले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों यूक्रेन से युद्ध के बीच पीएम मोदी के रूसी राष्ट्रपति को संदेश की फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जमकर तारीफ की. यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली (UNGA) में फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने यह बात बिल्कुल सही कही कि यह युद्ध का समय नहीं है. ना पश्चिम से बदला लेने या ईस्ट के खिलाफ वेस्ट का विरोध करने का है. बल्कि यह समय हमारे जैसे संप्रभु देशों को मिल रही चुनौतियों का सामना करने का है.

No comments:

Post a Comment

Pages