दुनिया की महाशक्ति अमेरिका रूस को लेकर आशंकित होने लगीं है. उसे रूस के दुनिया के निरंकुश देशों के साथ नजदीकियां बढ़ाना रास नहीं आ रहा है. रूस की नजदीकियों को पश्चिमी देश एक चेतावनी की तरह ले रहे हैं. अमेरिका की एक हालिया खुफिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रूस, उत्तर कोरिया से सोवियत काल के ‘‘लाखों’’ हथियार खरीदने की योजना बना रहा है. ब्रिटेन के रक्षा खुफिया तंत्र ने भी इसकी पुष्टि की है कि रूस पहले ही यूक्रेन में ईरान के बनाए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है.
क्यों है एतराज अमेरिका को रूस के याराने से
बीते महीने 15 अगस्त को उत्तर कोरिया के मुक्ति दिवस के जश्न के मौके पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन (Kim Jong-Un) के बीच बातचीत हुई. इसका कूटनीतिक नतीजा रूस के उत्तर कोरिया से सोवियत काल के ‘‘लाखों’’ हथियार खरीदने की योजना के तौर पर सामने आया. इस दौरान इन दोनों नेताओं ने नए सामरिक और रणनीतिक सहयोग पर सहमति जताई. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच मित्रता बढ़ाने पर भी जोर दिया. कुछ दिन पहले ही पुतिन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) और ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Iranian President Ibrahim Raisi) से मुलाकात की थी.
No comments:
Post a Comment