Breaking

17 September 2022

PM मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस ने मनाया बेरोजगारी दिवस

 


उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और बुलंदशहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. कांग्रेस नेताओं ने इस दौरान पकौड़े तले और फल का ठेला लगाकर बेरोजगारी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार का दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के वादे का क्या हुआ. इस दौरान MA हिंदी फलवाला, BSC नारियल वाला जैसे स्लोगन लिखकर बेरोजगारी की बात कही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. कांग्रेसियों ने बुलंदशहर में कलेक्ट्रेट के गेट पर फल बेचकर बेरोजगारी और मंहगाई का मुद्दा उठाया. इसके साथ ही तमाम वादों को लेकर सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप भी लगाया. यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जिया उर्र रहमान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर विदेश से चीते लाकर बेरोजगारी दूर की जा रही है. उन्होंने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन यह वादा पूरा नहीं किया गया. आज देश के पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार हैं. उनके जन्मदिन पर हम फल बेचकर संदेश दे रहे हैं कि युवा बेरोजगार हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages