Breaking

08 October 2022

राहुल गांधी बोले- अंग्रेजों से पैसे लेते थे सावरकर:RSS ने ब्रिटिश राज का समर्थन किया

 


भारत जोड़ो यात्रा के एक महीने पूरे होने के बाद राहुल गांधी ने शनिवार को कर्नाटक के तुरुवेकरे में 34 मिनट की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल इस दौरान सावरकर, RSS और PFI से लेकर कांग्रेस की इंटरनल पॉलिटिक्स पर बात की। कांग्रेस सांसद ने कहा- देश की जनता भ्रष्टाचार से परेशान है और सरकार इसे मैनेज करने के लिए मीडिया पर कंट्रोल कर रही है।

भारत के विभाजन को लेकर पूछे गए एक सवाल पर राहुल ने कहा- आजादी की लड़ाई में सावरकर अंग्रेजों के लिए काम करते थे और उसे इसके लिए पैसे मिलते थे। राहुल ने आगे कहा- RSS ने भी ब्रिटिश राज का समर्थन किया था और आज उनकी नफरत के खिलाफ ही भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है।

राहुल ने कब-कब सावरकर पर अटैक किया

  • 13 दिसंबर 2019 को दिल्ली की एक रैली में राहुल ने कहा था- मैं कभी माफी नहीं मांग सकता हूं, क्योंकि मेरा नाम राहुल गांधी है ना कि राहुल सावरकर।
  • 29 सितंबर 2021 को केरल के कोझिकोड में राहुल ने कहा था- सावरकर को पढ़ने वाले कभी भारत को नहीं जान पाएंगे, क्योंकि वे सिर्फ भारत को नक्शा मानते हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages