Breaking

15 December 2022

पीसीसी में बड़े बदलाव की तैयारी में कमलनाथ

 चुनाव लड़ने के लिए संगठन से हटा सकते हैं पदाधिकारियों को



भोपाल।
 मध्यप्रदेश में अगले साल 2023 में विधानसभा के चुनाव होना है और ऐसे में कांग्रेस ने अपनी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं माना जा रहा है... प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पीसीसी चीफ कमलनाथ बड़ा बदलाव कर सकते हैं.. और चुनाव लड़ने के दावेदारों को संगठन में जगह ना देकर उन्हें चुनाव लड़ने के लिए फ्री कर सकते हैं। 
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो चुका है और अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी में भी संगठन में बदलाव किया जाना है ...और माना जा रहा है कि इस बार कमलनाथ अपनी पूरी नई टीम तैयार करने की तैयारी में है ,दरअसल मध्यप्रदेश में 2023 में चुनाव होना है और ऐसे में कांग्रेस अब दो फार्मूले अपनाने जा रही है... मतलब की चुनाव लड़ने नेताओं को संगठन में स्थान नहीं दिया जाएगा... जिससे कि वह अपनी चुनावी तैयारियां कर सकें और ऐसे लोगों को ही अब संगठन में रखा जाएगा जो पूरी शिद्दत के साथ संगठन के लिए और संगठन मजबूत करने के लिए काम करें, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस 2023 के विधानसभा चुनाव में इस बार 114 की जगह 174 सीटें जीत कर आने वाली है।
वहीं कांग्रेस के संगठन बदलाव में को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अच्छी बात है बदलाव होना चाहिए और यह जरूरी भी है क्योंकि कांग्रेस में अभी नेता ज्यादा हैं कार्यकर्ता कम है कांग्रेस का जब कोई भी कार्यक्रम होता है तो मंच पर भीड़ हो जाती है और सामने की कुर्सी खाली पड़ी रहती हैं।
 अब देखना होगा कि संगठन में बदलाव कर कमलनाथ 2023 में क्या 2018 के परिणामों को दोहराते हुए और ज्यादा सीटें हासिल कर पाते हैं या फिर सिर्फ संगठन में ही बदलाव तक सीमित रहते हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages