Breaking

13 December 2022

लॉ कॉलेज विवादित बुक मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश भी दी दबिश

 प्रकाशन मालिक को गिरफ्तार कर दिया नोटिस


इंदौर।
इंदौर के शासकीय लॉ कॉलेज में धार्मिक कट्टरता फैलाने को लेकर पिछले दिनों इंदौर पुलिस द्वारा चाल लोगों के ऊपर एफ आई आर दर्ज की थी जिसमें से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर स्वास्थ्य कारणों से जमानत दी थी वही दो आरोपी अभी भी फरार हैं इंदौर पुलिस कॉलेज के प्रोफेसर वह प्राचार्य की अभी भी तलाश कर रही है वही दूसरी ओर दूसरी विवादित किताब महिलाएं एवं अपराधिक विधि के प्रकाशक को लेकर भी पुलिस लगातार काम कर रही है इसी को लेकर इंदौर पुलिस की एक टीम  किताब के प्रकाशक को ढूढने के लिए प्रयागराज भी पहुची है फिलहाल पुलिस की टीम प्रयागराज में दूसरी किताब के प्रकाशक को ढूंढने का काम कर रही है

 पिछले दिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा शासकीय लॉ कॉलेज में धार्मिक कट्टरता फैलाने लव जिहाद को बढ़ावा देने को लेकर शासकीय नवीन लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ईमानउर रहमान  ओर कालेज के शिक्षकों पर आरोप लगाए थे जिसके बाद ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने कॉलेज के प्राचार्य किताब की लेखिका सहित चार लोंगो पर एफआईआर दर्ज को थी  जिसमे पुलिस ने लेखिका डॉ फरहत खान तक पहुची थी वही प्रकाशक अमर लॉ पब्लिकेश की संचालिका नो बुजुर्ग महिला है जिसे पकड़ कर नोटिस दिया है उसके बाद कालेज के प्राचार्य इनाम उर रहमान व प्रोफेशर डॉ  मिर्जा मौजिज बेग की गिरफ्तारी के लिए लगातार टीम दबिश दे रही है  पुलिस द्वारा उत्तरप्रदेश भी टीम भेजी गई है 

No comments:

Post a Comment

Pages