Breaking

05 January 2023

पांच करोड़ की लागत वाली सड़क का भूमिपूजन

   खेड़ीघाट से रेवा भागीरथ गौशाला रामगढ़ तक बनेगी

बड़वाह - भारत की आजादी के बाद से प्रतीक्षित नर्मदा तट स्थित खेड़ीघाट से रेवा भागीरथ गौशाला तक लगभग 5 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन विधायक सचिन बिरला ने किया। बुधवार को ग्राम रामगढ़ में आयोजित भूमिपूजन समारोह में विधायक और साथियों ने कुदाल चलाकर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लगभग 150 आश्रमों के साधु-संत एवं 15 ग्रामों के निवासी इस 4 किमी लंबी सड़क निर्माण की मांग पिछले कई वर्षों से कर रहे थे। इस सड़क से परिक्रमा वासी भी गुजरते हैं उन्हें बड़ी सहूलियत मिलेगी। साथ ही ग्रामवासियों, विद्यार्थियों और तीर्थ यात्रियों का भी आवागमन सुगम होगा। विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि ग्रामों में जल निकासी हेतु सड़क क्रॉसिंग कर पाइप लगाएं और खेतों के बीच भी सिंचाई हेतु आवश्यकतानुसार सड़क क्रॉसिंग कर पाइप बिछाएं। ताकि किसानों को सिंचाई हेतु सड़क नहीं खोदना पड़े। साथ ही सड़क की चौड़ाई 12 फीट तथा दोनों ओर छह-छह फीट साइड पटरी निर्मित की जाए एवं बीच सड़क पर लगे विद्युत पोल को यथोचित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। विधायक ने ग्रामवासियों से सड़क निर्माण में सहयोग का 

आव्हान किया। विधायक ने ग्रामवासियों व जनप्रतिनिधियों की मांग पर कहा कि कटघड़ा फाटे से रतनपुर बेड़ी तक ढाई किमी सड़क विस्तार हेतु हरसंभव प्रयास किए जाएंगे एवं रामगढ़ गौशाला से विमलेश्वर महादेव मंदिर तक 700 मीटर लंबी सड़क को भी इस सड़क से जुड़वाई जाएगी। ताकि क्षेत्र के ग्रामवासियों व श्रध्दालुओं को गंतव्य तक जाने में सहूलियत मिल सके। विधायक ने कहा कि ग्रामवासी सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता की निगरानी करें। ताकि सड़क लंबे समय तक सुरक्षित रहे। सड़क निर्माण एजेंसी के ठेकेदार रेवाराम टेगोरे ने बताया कि डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य दस माह में पूर्ण होगा। सड़क मार्ग में आने वाले ग्रामों की सीमा में सड़क निर्माण सीमेंट-कॉन्क्रीट से होगा। सड़क मार्ग में आने वाले विद्युत पोल का यथोचित स्थानांतरण किया जाएगा और विद्युत तार ऊंचे किए जाएंगे। सड़क की ग्यारंटी पांच वर्ष है। इस अवसर पर ग्राम कटघड़ा के पूर्व सरपंच अखिलेश पंवार एवं कपिल पंवार ने कहा कि ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता की निगरानी करेंगे ताकि सड़क टिकाऊ बने।

No comments:

Post a Comment

Pages