सियालकोट। पठानकोट हमले के मास्टर माइंड एवं भारत में मोस्ट वांटेड शाहिद लतीफ की बुधवार को पाकिस्तान के सियालकोट में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
शाहिद लतीफ को 1994 में जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 1999 में जब इंडियन एयरलाइंस के विमान IC-814 को हाईजैक किया गया था, तब जिन 31 आतंकियों की रिहाई की डिमांड रखी गई थी, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने शाहिद लतीफ को रिहा करने से इन्कार कर दिया था। बता दें, इसी दौरान मसूद अजहर को रिहा किया गया था।
मई 2010 में तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार ने पाकिस्तान के प्रति सद्भावना दिखाते हुए 25 आतंकियों को रिहा करते हुए पाकिस्तान वापस भेजा था। इनमें शाहिद लतीफ भी शामिल था।पाकिस्तान में जाने से बाद शाहिद लतीफ की आतंकी गतिविधियां बंद नहीं हुईं। शाहिद जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़ गया। उसका काम आतंकी तैयार करते भारत में भेजना था।
No comments:
Post a Comment