Breaking

23 January 2023

बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे क्रिकेटर

उज्जैन। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सोमवार सुबह महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे । यहां होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए। महाकाल मंदिर आए खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव व वाशिंगटन सुंदर मौजूद थे। यहाँ क्रिकेट टीम का स्टाफ भी देखा गया। सुबह बजे 4 शुरू हुई भस्म आरती में सभी खिलाड़ी शिव आराधना में लीन दिखाई दिए। यहां भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद थे। भस्म आरती के बाद सभी खिलाड़ियों ने गर्भगृह में पहुंचकर जल व दुग्ध अभिषेक किया। यहां भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया ने महाकाल मंदिर समिति की ओर से सभी सदस्यों का सम्मान किया। सूर्यकुमार यादव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि उन्हें यहां भस्मारती में आत्मिक शांति प्राप्त हुई है। बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि उनके साथी ऋषभ पंत जल्द स्वस्थ हो और हमारे बीच आएं।



No comments:

Post a Comment

Pages