भोपाल - नगर निगम परिषद की बैठक से पहले प्रतिपक्ष की ओर से जमकर विरोध किया गया। कांग्रेस के तमाम पार्षदों ने नरेला विधानसभा क्षेत्र में ही सिर्फ विकास कार्य को लेकर महापौर को घेरने की कोशिश की। कांग्रेस पार्षदों के अलावा मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने भी महापौर को पत्र लिखकर उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए बजट जारी करने के लिए अनुरोध किया।
विधायक मसूद की बात को महापौर मालती राय ने मान लिया है। आगामी बजट में मध्य विधानसभा क्षेत्र के लिए भी बजट दिया जाएगा। वही पिछले कई दिनों से लगातार नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी की सहित कांग्रेस के पार्षद आरोप लगा रहे थे कि सिर्फ नरेला में ही विकास कार्य हो रहे। कांग्रेस पार्षदों के आरोपों की हवा उनकी ही विधायक ने निकाल दी। महापौर ने खुलासा किया कि मसूद ने कोई विरोध नहीं किया। कांग्रेस पार्षद जनता के विकास को लेकर दो तरह की बातें करते हैं। परिषद में विकास का मुद्दा आता है तो उसका विरोध करते हैं। फिर कहते हैं कि नगर निगम की तरफ से कोई विकास नहीं किया जा रहा है। पिछले दो-तीन दिनों से कांग्रेस के तमाम पार्षद महापौर को नरेला में विकास के मामले में लगातार घेर रहे थे, जिसका महापौर ने जवाब दिया है।
No comments:
Post a Comment