Breaking

06 January 2023

लहसुन बेचने आए किसान की तबीयत बिगड़ने से मौत

नीमच। नीमच शहर की कृषि उपज मंडी में गुरुवार को लहसुन बेचने आए किसान की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई। काश्तकार की मौत से कृषि मंडी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर बाघाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और मृतक को ज़िला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मृतक का पीएम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। मंडी इंस्पेक्टर समीरदास ने बताया कि मृतक का नाम बद्रीलाल पिता नारायण पाटीदार उम्र 65 साल है, जो आज सुबह लहसुन की उपज मंडी में बेचने आए थे। उपज नीलामी के बाद वह मंडी व्यापारी से मिली राशि हासिल कर निकले ही थे कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद वह पास ही बने नीलामी शेड में बैठ गए,जहां उन्होंने चंद मिनटों में दम तोड दिया। क़यास लगाया जा रहा है कि किसान की मौत शीतलहर के चलते हुई है। हालांकि सही कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा7

No comments:

Post a Comment

Pages