जबेरा। जनपद जबेरा की दुर्गम तेलन मार्ग घाटी जहां पग-पग में डेंजर पाइंट हैं। वाहन चलाते समय जरा भी नजर हटी तो दुर्घटना घट सकती है। पोंड़ी लिंक रोड की तेलन मार्ग घाटी जहां से दोपहिया व चार पहिया वाहनों का आवागमन चालू है। लेकिन यह सड़के पहले से ही सुगम व सुरिक्षत नहीं हैं। अब इस दुर्गम घाटी पर बनी सड़क का नामोनिशान तक मिट गया है जिसकी और शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।
सड़क पूरी तरह से पत्थरो में तब्दील हो गई है ऐसे में जब वह इस मार्ग से निकलते है तो उन्हें हमेशा हादसे का डर बना रहता है। क्योंकि इस मार्ग पर कई जगह बड़े गड्डे हो गये है । और ऐसे में गड्ढों में सड़क को खोजते लोग वाहनों से साथ गिरकर घायल हो जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को इस संबंध में अवगत कराया गया था लेकिन अभी तक सुधार कार्य नहीं हुआ है। वहीं इस मार्ग के किनारे गहरी खाई बनी हुई जिस कारण हादसा होने का खतरा और अधिक बढ़ जाता है। बता दे माला पोंडी मार्ग की दुर्गम घाटी छोड़कर दोनों तरफ सड़क का निर्माण हो चुका है लेकिन घाटी कि जर्जर सड़क का ना तो मरम्मत कार्य हो रहा है और ना ही घाटी काटकर सुगम सड़क निर्माण हो पा रहा है।
04 January 2023

Home
दुर्गम घाटी पर बनी सड़क अब गड्ढों में तब्दील
दुर्गम घाटी पर बनी सड़क अब गड्ढों में तब्दील
Tags
# मध्यप्रदेश
Share This

About MP24X7
मध्यप्रदेश
देश, मनोरंजन, राजनीति, राज्य, विदेश
मध्यप्रदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
MP24X7...यानी समय, सत्ता और समाज के बनाए हुए नियम के खिलाफ जाने का मतलब है। सही मायनों में सुधारवाद का वह पथ या रास्ता है। जो अंतिम माना जाता है, लेकिन हम इसे शुरुआत के रूप में ले रहे हैं। सार्थक शुरुआत कितनी कारगर साबित होगी? यह तो भविष्य तय करेगा। फिर भी हम ब्रह्मपथ पर चल पड़े हैं, क्योंकि यह अंतिम पथ नहीं है। सुधारवाद की दिशा में एक छोटा कदम है।.
No comments:
Post a Comment