Breaking

11 January 2023

तकनीकी खराबी से अमरीकी में सारे विमान जमीन पर


वॉशिंगटन।
अमेरिका में एक तकनीकी खराबी के कारण अफरातफरी का माहौल बन गया। दरअसल नोटिस टू एयर मिशन्स में खराबी के चलते सभी उड़ानों को जमीन पर उतार दिया गया है। खराब होने वाला सिस्टम उड़ान के दौरान पायलटों को खतरों या हवाई अड्डे की फैसिलिटी सर्विसेज और उससे संबंधित प्रक्रियाओं में किसी बदलाव को लेकर चेतावनी देता था। अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया है कि उड़ान प्रणाली में गड़बड़ी आने के बाद यह आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के बाद अमेरिकी हवाई अड्डों पर यात्रियों की भीड़ के कारण अराजकता का माहौल बन गया है। एफएए ने बताया कि उनकी टीम सिस्टम में आई गड़बड़ी को दूर करने की कोशिश कर रही है। FAA ने अपनी एडवाइजरी में बताया है कि इस खराबी के बाद NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन) जारी किया गया। नोटम एक चेतावनी होती है, जिसमें एक निश्चित हवाई क्षेत्र में सभी उड़ानों को प्रतिबंधित कर दिया जाता है। नोटम अक्सर किसी मिसाइल या दूसरे हवाई उपकरणों के परीक्षण के दौरान जारी किया जाता है, जिससे सामान्य विमान परिचालन को खतरा पैदा होने का अनुमान होता है।

No comments:

Post a Comment

Pages