भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बयान कि देश संविधान से चलेगा पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तंज़ कसा है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी देश तो संविधान से ही चल रहा है लेकिन आप कांग्रेस तो संविधान से चलाए। आपकी पार्टी के लोग ही कहते है कि आप पार्टी तानाशाही से चला रहे है।
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी देश संविधान से ही चलने की बात कह रहे है। उनकी इस बात से सब सहमत है,लेकिन देश तो पहले से ही संविधान से चल रहा है । कमलनाथ जी यह बताए कि क्या वह खुद पार्टी उसके संविधान के हिसाब चला रहे है।उनकी पार्टी के लोग ही कहते है कि पार्टी में आपकी तानाशाही है।आप जो फैसला लेते हो वही नियम हो जाता है। कम
लनाथ जी संविधान के प्रति निष्ठा हो तो सब जगह हो , चाहे वह देश का संविधान हो या संगठन का। आपके अलग अलग मापदंड क्यों है
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी के बयान से एक सच औऱ स्वीकार हो गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी ने 1975 में देश मे आपातकाल लगा कर गलती की थी। कमलनाथ जी ने सीधे तौर पर न सही पर यह तो माना कि आपातकाल लगाना गलत था ,क्योंकि तब संविधान कि मूल भावना लोकतंत्र को ही कुचल दिया गया था।
दिग्विजय सिंह आईएसआई कि भाषा बोल रहे
पुलवामा हमले की बरसी पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा किए गए ट्वीट की भाषा पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह जी शहीद वीर सैनिको को श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसी भाषा बोल रहे है जैसे वह श्रद्धांजलि देने में भी तंज कस रहे हो! ऐसा लगता है कि आई एस आई का चीफ ट्वीट कर रहा हो।
डॉ मिश्रा ने कहा कि भारत माता की सेवा मे प्राण प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के लिए इस तरह के बयान कांग्रेस और उसके नेताओं की सेना व शहीदों के प्रति उनकी मानसिकता दिखाता है।
No comments:
Post a Comment