Breaking

04 February 2023

चुनाव जीतने के बाद बिक जाते हैं कांग्रेस के विधायक-पाठक

भोपाल - मध्यप्रदेश में आज आम आदमी पार्टी की बड़ी बैठक हुई है। पांच दिन पहले आप ने एमपी की राज्य कार्यकारिणी से लेकर प्रदेश की सभी इकाइयों को भंग कर दिया। इसके बाद से पार्टी की सेंट्रल टीम ने प्रदेश में कमान अपने हाथ में ले ली है। ये पूरी कवायद इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर है।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक कांग्रेस के लिए कहा कि कांग्रेस के विधायक चुनाव जीतने पर बिक जाते हैं। बीजेपी का एजेंडा है जीते हुए कैंडिडेट को खरीद लो। कांग्रेस को वोट देना मतलब बीजेपी को वोट देना है। संदीप ने कहा कि आम आदमी पार्टी एमपी की सभी 230 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। वहीं देश के चर्चित बिजनेसमैन गौतम अदानी के मामले में कहा कि सरकार को इस मामले में जांच कराने की जरूरत है एलआईसी और एसबीआई जैसी बड़ी संस्थाओं के पैसे को एक व्यक्ति को दिया गया और उसने पूरा एंपायर खड़ा कर दिया सूट और फरेब के जरिए बिजनेस तैयार करके शेयर मार्केट में उतरा और एक झटके में ही पूरा मार्केट टूट गया लोगों को इससे काफी नुकसान हुआ है सरकार को इस पूरे मामले में ध्यान देने की जरूरत है और निष्पक्ष जांच कराने की मांग आम आदमी पार्टी ने की है।
 

No comments:

Post a Comment

Pages