नसरूल्लागंज । मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों भाजपा नेताओं की मनमानी का खामियाजा क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है। देखा जाए तो एक ओर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देते हैं, लेकिन सीएम शिवराज के विधानसभा क्षेत्र में ही शिक्षक अपनी मनमानी करते नजर आ रहे हैं, और विद्यालय के शिक्षक भाजपा नेता का स्कूल प्राचार्य को धौंस बता रहे हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें शासकीय विद्यालय ग्राम सौठिया मे पदस्थ प्राचार्य यह कहते नजर आ रहे हैं कि विद्यालय में पदस्थ शिक्षक अपनी मनमानी कर रहे है। प्राचार्य में वीडियो में यह कह रहे है कि राला के शिक्षक जो नसरुल्लागंज भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज पटेल की धौंस बताकर मनमाने समय पर स्कूल पहुंचते है, जिसकी पुष्टि वहां पर मौजूद छात्र- छात्राएं भी कर रहे हैं।
वही इस पूरे मामले पर कांग्रेस भी हमलावर होते हुए कांग्रेस प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने भाजपा मंडल अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री के क्षेत्र में भ्रष्ट व लापरवाह शिक्षकों पनाह देने का कार्य कर रहे हैं।
-
No comments:
Post a Comment