ग्वालियर। ग्वालियर के तिघरा थाना इलाके में पब्लिक हेल्थ सेंटर में शराब पी रहे युवक को जब महिला कार्यकर्ता ने टोका तो वह आग बबूला हो गया। पहले महिला कार्यकर्ता को गालियां दी फिर चप्पल लेकर उसे पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं पत्थर भी फेंक कर मारा। इसके बाद महिला ने भी उसे पीटा। इसके बाद आरोपी ने धमकाया कि यदि थाने में शिकायत की तो जान से मार दूंगा।यह धमकी देते हुए हमलावर भाग गया। घटना तिघरा स्थित कुलैथ गांव की है। आशा कार्यकर्ता ने मामले की शिकायत पुलिस में की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सीएसपी संदीप मालवीय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुलैथ निवासी 32 वर्षीय संगीता मांझाी आशा कार्यकर्ता है। अभी वह कुलैथ के PHC (पब्लिक हेल्थ सेंटर) में पदस्थ है। एक दिन पहले की बात है, जब संगीता हेल्थ सेंटर पहुंची तो गांव में ही रहने वाले राजू पंडित वहां सेंटर के दरवाजे के पास शराब पीने लगा। जिसका आशा कार्यकर्ता ने विरोध किया तो आरोपी उससे गाली गलौज करने लगा।जब महिला ने गाली गलौज कर रहे राजू का वापस विरोध किया तो आरोपी चप्पलों से उसकी मारपीट करने लगा और जब लोग बचाने आए तो पथराव कर भाग गया। घटना की शिकायत संगीता ने अपने पति के साथ तिघरा थाना पहुंचकर की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी आरोपी नहीं पकड़ा गया है।
No comments:
Post a Comment