Breaking

14 February 2023

प्रदेश में चरमरा सकती हैं स्वास्थ्य सेवाएं

 भोपाल - मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा सकती हैं। प्रदेश भर में शासकीय डॉक्टर्स कल 15 फरवरी से डॉक्टर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे और 16 को 2 घंटे के लिए काम बंद कर करेंगे।

वहीं 17 फरवरी से कामकाज छोड़ अनिश्चितकालीन हड़ताल भी करेंगे।शासकीय चिकित्सक महासंघ के मुख्य संयोजक डॉ. राकेश मालवीय ने बताया कि कल से प्रदेश के दस हज़ार चिकित्सक काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे। डीएपीसी लागू करने,पुरानी पेंशन बहाली, मेडिकल वर्क में अधिकारियों की दखलंदाजी की माँग को लेकर चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे। बता दें कि शासकीय डॉक्टरों के हड़ताल के दौरान लोगों को प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टरों का सहारा होता था लेकिन इस बार 17 फरवरी से होने जा रहे अनिश्चीतकालीन हड़ताल का नर्सिंग होम एसोसिएशन के तहत प्राइवेट डॉक्टर्स भी इस हड़ताल का समर्थन करेंगे। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।


No comments:

Post a Comment

Pages