Breaking

27 February 2023

घर में घुस कर मारपीट के बाद महिला स्वाथ्यकर्मी ने की आत्महत्या


 रायपुर/ राजधानी रायपुर में 3 दिवसीय कांग्रेस महाधिवेशन का आयोजन किया गया.... इस दौरान महाधिवेशन में शामिल होने के लिए  देशभर के कई बड़े नेता रायपुर पहुंचे....मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा नेताओं घास से बनी माला से स्वागत किया....वरिष्ठ नेताओं को पहनाया गया माला अब चर्चा का विषय बन गया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर भाजपा पर हमला किया है....कहा भाजपा की दिक्कत ही यही है कि वह न छत्तीसगढ़ को समझती है और न उसकी परंपराओं को.....और मुहावरा है कि ‘सावन के अंधे को हरा ही हरा दिखता है’ ठीक वैसे ही ‘अडानी के मित्रों को सोना ही सोना दिखता है....वही इस मामले को लेकर कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोने की माला से अतिथियों का स्वागत किया वह सोने की माला जिसे माटी पुत्रों ने अपने हाथ से बनाया है.... सोने की माला तो छत्तीसगढ़ की स्वर्ण भूमि के घास से बनी माला से स्वागत किया....वही कहा की भारतीय जनता पार्टी इतना ज्यादा नीचे स्तर पर गिर जाएंगे किसी ने इसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो खास से बनाई जाती है माला अतिथियों का स्वागत किया छत्तीसगढ़ की संस्कृति को प्रचारित किया है 15 साल से छत्तीसगढ़ सरकार संस्कृति और छत्तीसगढ़ी आवाज का दमन करने वाले लोग अपनी विकृत मानसिकता का परिचय दे रहे हैं...गौरतलब है की यह घार  सूताखर नाम की घास और मुआ के फूल की डंडी से बैगा लोग बनाते हैं....इस हार को बीरन कहते हैं। 


No comments:

Post a Comment

Pages