भोपाल। 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस फिर से सत्ता में वापसी के लिए आतुर नजर आ रही है। चुनाव के लिए जारी होने वाले मेनिफेस्टो में कांग्रेस इस बार और मजबूती के साथ चुनावी मैदान में अपना दम दिखाएगी।
भोपाल में मेनिफेस्टो समिति की दो बैठक होने के बाद अब समिति के पदाधिकारी विभिन्न संगठनों के साथ बैठक कर उनके मुद्दों को भी वचन पत्र में शामिल करने जोर आजमाइश करते हुए नजर आ रहे हैं। वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सभागार में आउटसोर्स कर्मचारियों की बड़ी बैठक हुई। वचन पत्र समिति के पदाधिकारियों ने आउटसोर्स कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर चर्चा कर उन्हें वचन पत्र में किस तरह शामिल किया जा सकता है को लेकर विचार विमर्श किया। वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि आज हुई बैठक में सभी कर्मचारियों ने जिस पीड़ा से गुजर रहे हैं उसकी दास्तां हमें बताकर अपनी मांगे रखी है। हम सभी की मांगों पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आउटसोर्स और संविदा कर्मियों की मांगों को लेकर संवेदनशील हैं। वचन पत्र में इनकी मांगों को भी रखा जाएगा उसको लेकर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व सीएम कमलनाथ घोषणा कर चुके हैं कि कांग्रेस की सरकार आते ही ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा। साथ ही जो किसान ऋण माफी से पिछली बार वंचित रह गए थे,उनकी ऋण माफी सरकार करेगी।
No comments:
Post a Comment