Breaking

01 February 2023

पत्नी की हत्या का आरोपी गिरप्तार

 अलीराजपुर। अलीराजपुर जिले के जोबट के ग्राम उमरी में एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी।

दरअसल मामला यह है कि दिंनाक 30 जनवरी 2023 को आरोपी राजू ने उसकी लड़की गुलबाई चार दिन पहले गुजरात मोरवी से भाग गई थी। जिसको ढूंढने के लिए राजू की पत्नी समबाई बिना बताए गुना चली गई थी। आरोपी राजु गुना से समबाई को घर लेकर आया राजू ओर समबाई घर से चले जाने की बात को लेकर झगड़ा करते करते राजू ने उसकी पत्नी समबाई को डंडे से मारपीट की जिसके कारण समबाई की मृत्यु ही गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची और आरोपी पर धारा 302 भादवी का कायम कर आरोपी राजू पिता दुडला 36 वर्ष निवासी उमरी को गिरफ्तार कर आज दिंनाक 31.01.23 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय देवड़ा, उपनिरीक्षक इंद्रेयास काटरा, उपनिरीक्षक अंकिता जाट, सहायक दीपक मालवीय, आरक्षक मनीष, आरक्षक चेनसिंह का सराहनीय
सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Pages