शहडोल। कटनी के कोयला कारोबारी अनुज जैन की महावीर कोल रिसोर्स शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले के धिरौल - पटनाकला के साथ ही प्रदेश के चार अन्य ठिकानों पर वाणिज्य कर विभाग ने छापामार कार्यवाही की है। खबर है कि शहडोल व अनूपपुर में उक्त फर्म का काम अनुज जैन के भतीजे संदीप जैन और एसईसीएल से सेवानिवृत्त सेल्स अधिकारी प्रसन्न जीत बैनर्जी देख रहे थे। वाणिज्य कर विभाग से जुड़े सूत्रों की माने तो अनूपपुर के धिरौल स्थित कोल वासुरी के साथ ही बुढ़ार स्थित कार्यालय तथा कटनी के बड़वारा व सिंगरौली के चितरंगी में भी छापे मारे गये हैं।
खबर है कि संदीप जैन और प्रसन्नजीत बैनर्जी धिरौल स्थित कोल वासुरी के साथ ही अमलाई स्थित रेलवे सायडिंग का कार्य देख रहे थे और कार्यालय कॉलेज कालोनी बुढ़ार में बनाया गया था। डॉ. अलोक मिश्रा राज्य कर अधिकारी जबलपुर के नेतृत्व में 20 सदस्यों की टीम जिसमें बृजराज सिंह धुर्वे, सचिन कुमार उद्दे, विवेक सिंह बघेल, वी.के. सिंह, श्रीमती जूही खटिक, गोपाल सिंह कोयलांचल पहुंची है और कोयले की खरीद और बिक्री के दौरान शासन की कर चोरी का मामला प्रकाश में आया था, बहरहाल दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment