Breaking

04 March 2023

बेइज्जती का बदला लेने12 वीं के छात्र ने की थी तेल व्यापारी की हत्या


 बैतूल। बैतूल में 27 फरवरी को तेल व्यापारी दिनेश अग्रवाल पर हुए जानलेवा वारदात के बाद हुई मौत कि गुत्थी आखिरकार बैतूल पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस के मुताबिक तेल व्यापारी की हत्या 12 वी के छात्र मयूर झरबड़े ने की थी। जो पिछले दिनों तेल व्यापारी द्वारा उसके साथ की गई बेइज्जती से काफी खफा था।

लगभग 1 सप्ताह पहले मयूर की साइकिल तेल व्यापारी की स्कूटी से टकराकर टूट गयी थीं। जिस पर हुए विवाद में मार पीट भी हुई थी। तभी से मयूर दिनेश अग्रवाल को सबक सिखाने की फिराक में घूम रहा था। घटना वाले दिन वह तेल की खाली केन लेकर व्यापारी की दुकान पर पहुंचा और पास में ही पड़ी लोहे की रॉड व्यापारी के जबड़े पर दे मारी। मयूर ने तेल व्यापारी को बुरी तरह लहूलुहान कर दिया था। जिसके इलाज के लिए परिजनों ने उन्हें नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां शुक्रवार इलाज के दौरान दिनेश अग्रवाल की मौत हो गयी। एस पी सीमाला प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस पूरे मामले हर पहलुओं की बारीकियों से जांच कर रही थी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में मयूर तेल व्यापारी की स्कूटी का पीछा करते देखा गया था। वंही जिस लोहे की रॉड से हमला किया गया था उस पर भी मयूर के फिंगरप्रिंट मिले हैं। इस वारदात में खास बात यह है कि आरोपी मयूर के 12वी के पेपर अभी जारी है। लेकिन बदले की भावना ने उसे मुजरिम बना दिया।

No comments:

Post a Comment

Pages