Breaking

06 March 2023

शहडोल मेडिकल कॉलेज के पीआईसीयू में 4 बच्चों की मौत से मचा हड़कंप


शहडोल।  शहडोल जिले में एक साथ 4 बच्चों की मौत का सनसनीखेज मामला  मेडिकल कालेज शहड़ोल से सामने आया है। एक साथ चार बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामला शहडोल मेडिकल कॉलेज अस्पताल का है, जहां बीते 12 घंटे में 4 बच्चों की मौत हो गई है।   

शहड़ोल संभाग के एक मात्र मेडिकल कालेज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब, 12 घंटे के अंदर 4 बच्चो की मौत हो गई, इन सभी बच्चो का  मेडिकल कालेज में गंभीर अवस्था मे उपचार के दौरान एक एक करके चारो की मौत हो गई, सभी बच्चे मेडिकल कॉलेज के पीआईसीयू में भर्ती थे। 12 घण्टे में 4 नवजात बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया। अचानक इतने बच्चों की मौत से परिजनों में रोष है। मेडिकल कालेज में इलाज के नाम पर खानापूर्ति की आरोप लगाया गया है। बच्चों की मौत के मामले को छिपाने का प्रयास मेडिकल कालेज प्रबंधन कर रहा है। बताया जाता है कि गंभीर बीमारी के चलते इलाज के दौरान बच्चों की मौत हुई है। परिजनों ने मामले की जांच की मांग की है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि जब बच्चों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल में एडमिट कराया गया था तो उनकी स्थिति अति गंभीर बनी हुई थी जिन को बचाने का मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा पूरा प्रयास किया गया।


No comments:

Post a Comment

Pages