इसी बीच समिति के सभी सदस्यों ने पहुंचकर बिटिया को कहा कि बिटिया चिंता मत करो बिटिया इतना बड़ा परिवार है देखरेख के लिए हम सब तुम्हारे साथ हैं। इस अवसर पर सभी समिति के सदस्यो ने कन्या के पैर पूजन कर उन्हें लगभग 27,000 रुपयो की उपहार सामग्री भी भेंट की। विदित हो कि समिति लगातार क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद करती रही है। समिति सदस्यो ने बताया कि ग्राम सकरवाड़ा में एक बिटिया की शादी में हम सभी शामिल हुए। उसका कोई नहीं है जिसके चलते समिति द्वारा जो बन सका उसकी मदद की और हर समय ऐसी बिटिया के साथ खड़े हैं। जिनका कोई नही उनका साथ नटनी माई समिति देती है। अतः सभी को इस प्रकार बेसहारा को सहारा देते हुए समाजसेवा का कार्य करना चाहिए जिसका संदेश उन्होंने दिया।
इसी बीच समिति के सभी सदस्यों ने पहुंचकर बिटिया को कहा कि बिटिया चिंता मत करो बिटिया इतना बड़ा परिवार है देखरेख के लिए हम सब तुम्हारे साथ हैं। इस अवसर पर सभी समिति के सदस्यो ने कन्या के पैर पूजन कर उन्हें लगभग 27,000 रुपयो की उपहार सामग्री भी भेंट की। विदित हो कि समिति लगातार क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद करती रही है। समिति सदस्यो ने बताया कि ग्राम सकरवाड़ा में एक बिटिया की शादी में हम सभी शामिल हुए। उसका कोई नहीं है जिसके चलते समिति द्वारा जो बन सका उसकी मदद की और हर समय ऐसी बिटिया के साथ खड़े हैं। जिनका कोई नही उनका साथ नटनी माई समिति देती है। अतः सभी को इस प्रकार बेसहारा को सहारा देते हुए समाजसेवा का कार्य करना चाहिए जिसका संदेश उन्होंने दिया।
No comments:
Post a Comment