Breaking

21 April 2023

डबलमनी मामले में फरार आरोपी 11 महीने बाद गिरफ्तार


बालाघाट। लांजी, किरनापुर के बहुचर्चित डबल मनी के मुख्य आरोपियों तक भले ही पुलिस अब तक नहीं पंहुच पाई हो, लेकिन आरोपियों के मुख्य एजेंट को पकड़ने में पुलिस को सफलता जरूर मिली है।

बताया जाता है कि लगभग 3 करोड़ के लेनदेन के मामले में बोलेगांव निवासी रोहित गौंधरे उर्फ गुरु को पुलिस ने तब पकड़ा जब वह 20 अप्रैल की देर रात्रि ग्राम नकशी में अपनी नानी के अंतेष्टि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया हुआ था। जहां मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर रोहित गौंधरे उर्फ  गुरू को गिरफतार कर लिया।


No comments:

Post a Comment

Pages