महीनों का हिसाब देने के लिए तैयार हूं । शिवराज जी आप भी 18 साल का हिसाब दीजिये। आपने महंगाई दी , घर घर दारू दी, भर्ती घोटाला , प्रदेश का सत्यानाश किया। पिपरिया विधानसभा में लगातार 3 चुनावो से भाजपा इस सीट पर जीतती चली आ रही है, इसी अभेद किले में सेंध लगाने के लिए कमलनाथ ने रणनीति तैयार की उसी के तहत ये विशाल आम सभा का आयोजन कांग्रेस ने किया था।
कमलनाथ सुबह 10:20 मिनिट पर हेलिकॉप्टर से बनखेड़ी पहुँचे यहां पर सबसे पहले उन्होंने भगवान के दर्शन किये उसके बाद पत्रकार वार्ता करते हुए भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाये , जब अनादि tv ने उनसे सवाल किया , कि पिछले चुनाव में किये कुछ वचन आपके अधूरे रह गये थे। उन्हें भी आप इस बार अपने वचन पत्र में शामिल करते हुए पूरा करेंगे जिस पर नाथ ने कहा कि, किसानों के कर्जा माफ करने का काम आगे भी करेंगे, अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण का वचन भी पूरा करेंगे।
No comments:
Post a Comment