पोहरी। पोहरी नगर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक की बिल्डिंग में लगे मधुमक्खियों के छत्ते में से उड़ कर मधुमक्खियों ने बैंक पर आए ग्राहकों पर हमला बोल दिया। अचानक हुए मधुमक्खियों के हमले ने बैंक पर आए ग्राहकों और आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
लोगों ने यहां वहां भागकर मधुमक्खियों के हमले से खुद को बचाया। लेकिन इसी दौरान बैंक पर आधार कार्ड अपडेशन कराने आई एक 17 वर्षीय किशोरी जूली कुशवाहा को मधुमक्खियों ने अपना शिकार बना लिया। मधुमक्खियों के झुंड ने जूली कुशवाहा पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल किशोरी को पोहरी थाना पुलिस ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसका उपचार किया जा रहा है बताया जा रहा है कि बैंक पर आए किसी ग्राहक ने बीड़ी का धुआं मधुमक्खियों के छत्ते की ओर कर दिया जिससे मधुमक्खियां भड़क गई और उन्होंने एसबीआई बैंक पर आए ग्राहकों पर हमला कर दिया।
No comments:
Post a Comment