Breaking

29 April 2023

किसानों को नहीं मिली ओलावृष्टि का मुआवजा- कुणाल


भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कुणाल चौधरी ने प्रेसवार्ता कर कहा एमपी सरकार किसानों को लेकर कई दावे करती हैं मगर धरातल पर यह दावे सिर्फ़ काग़ज़ी दावे हैं अतिवृष्टि और ओला वृष्टि का मुआवजा अभी तक किसानों को नहीं मिला। 

होली के समय जब ओला वृष्टि हुई थी तब मैं खेतों पर बैठा थे था मुख्यमंत्री होली मना रहे थे । मैंने अपील भी की थी कि होली मनाना बंद करो और किसानों को राहत राशि दो। सरकार ने कहा सर्वे कराकर किसानों को राहत राशि दी जाएगी मगर आज दो महीने हो रहे हैं आज तक ना सर्वे पूरा हुआ और ना ही मुआवज़ा मिला । पूरे शाजापुर ज़िले का किसान सर्वे के इंतिज़ार में बैठा है मैं इस विषय को लेकर तीन बार प्रेसवार्ता कर चुका हूँ मग़र मुख्यमंत्री सिर्फ़ भाषणबाजी में लगे हुए हैं।

इसी मौक़े पर कुणाल चौधरी ने मौजूदा सरकार पर दलाली का आरोप लगाते हुए कहा यह सरकार सिर्फ़ बीमा कंपनियों की दलाली कर रही है। और इस दलाली के पैसों का वह विधायक ख़रीदी पर उपयोग करती है। 


No comments:

Post a Comment

Pages