Breaking

11 April 2023

वैशाखी का श्रद्धा भक्ति एवं हर्ष उल्लास के साथ में मनाया जाएगा


  भोपाल / श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने सन 1699 वैशाखी के दिन खालसा पंथ की स्थापना की थी।  श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने पंच प्यारे सजाए थे।  फिर उनसे खुद पांच प्यारों से श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने अमृत छका और दुनिया में मिसाल कायम की।

 वाहो वाहो गुरु गोबिंद सिंह आपे गुरु चेला 

    कहां खालसा मेरो रूप है  खास,  खालसे मैं मै करूं निवास

    समाजसेवी गुरचरण सिंह अरोड़ा ने बताया कि वैशाखी के पावन पर्व पर गुरुद्वारा टीटी नगर में 14 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक दो दिवसीय भव्य आयोजन श्रद्धा भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ में मनाया जाएगा। हजारों श्रद्धालु श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के चरणो में माथा टेक कर अपनी श्रद्धा के फूल उनके चरणों में भेंट करेंगे। 

     इस अवसर पर सिख पंथ के महान रागी जत्था भाई सरबजीत सिंह जी कपूरथला पंजाब एवं भाई संदीप सिंह जी नूरपुरी पंजाब कथा वाचक भाई मनदीप सिंह जी मुरीद संगरूर पंजाब एवं हजूरी रागी जत्था भाई जरनैल सिंह जी आपने कीर्तन प्रवचन के द्वारा संगत को निहाल करेंगे। 


No comments:

Post a Comment

Pages