Breaking

30 April 2023

बाइक और ट्रॅक की टक्कर में मामा-भांजा की मौत


 पन्ना।
पन्ना जिले के देवेंद्रनगर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 39 में रात्रि 11.30 बजे हबीब ढाबा के पास अनियंत्रित मोटरसाइकिल चालक ने सड़क में खड़े ट्रॅक में टकराने से बाइक सवार चालक की मौत हो गई एवं 1 की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं 2 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। मृतकों में मामा भांजे की एक साथ मौत हो गई हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लखन चौधरी पिता सुंदरलाल चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी बड़ागांव व रवि चौधरी पिता सुकरता चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी गढ़ीपड़रिया जो कि मामा भांजे थे। इस सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई हैं। वहीं सुरेंद्र चौधरी पिता किशोरी चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी ककरहटी व देशराज चौधरी पिता हिसाबी चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी बड़ागांव जो कि घायल हुए हैं। जिनका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर में किया गया। हालत गम्भीर होने के चलते जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर कर दिया गया। देवेंद्रनगर पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही उपरांत शवों को परिजनों को सुपुर्द किया गया।


No comments:

Post a Comment

Pages