Breaking

19 May 2023

एचयूटी के आतंकी 24 तक रिमांड पर


 भोपाल - मध्यप्रदेश और तेलंगाना से गिरफ्तार किए गए 16 संदिग्धों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड सभी को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लेकर पहुंची। कोर्ट ने इनमें से 10 संदिग्धों को 24 मई तक पूछताछ के लिए रिमांड पर सौंपा है। वहीं, छह संदिग्धों को जेल भेज दिया है।

बता दें कि आरोपियों के पास से हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े होने की सबूत मिले थे। एटीएस ने दबिश देकर 9 मई की सुबह भोपाल से 10, छिंदवाड़ा से 1 और तेलंगाना से 5 लोगों को हिरासत में लिया था, जिन्हें भोपाल की एनआईए कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सभी को 19 मई तक पूछताछ के लिए रिमांड पर भेज दिया था। जिनकी रिमांड की अवधि शुक्रवार को पूरी हो गई। डिफेंस वकील साजिद अली का कहना है कि कोर्ट में सभी तथ्य प्रस्तुत किए गए हैं। इसके साथ ही आरोपियों ने एटीएस पर आरोप लगाया है कि उनके साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया है। किसी के कान, किसी के हाथ पर चोट के निशान हैं। जो भी सामग्री जप्त की गई है उस पर कोई भी आपत्तिजनक चीजें जांच एजेंसियों को नहीं मिली है। मोबाइल और लैपटॉप जब तक किए गए हैं।


No comments:

Post a Comment

Pages