Breaking

10 May 2023

डीएफओ पर नियम विरुद्ध लायसेंस जारी करने के आरोप


 बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के वन मंडलाधिकारी के पद पर पदस्थ हुए पूर्व डीएफओ प्रदीप मिश्रा पर लगे नियम विरुद्ध जाकर लाइसेंस जारी करने के आरोप। भौतिक सत्यापन के बगैर जारी कर दिए 18 लाइसेंस सीसीएफ पहुचे जांच के लिए बुरहानपुर। 

 बुरहानपुर जिले में आज खंडवा सीसीएफ आर पी रॉय पहुंचे । दरअसल पूर्व डीएफओ प्रदीप मिश्रा के खिलाफ एक गोपनीय शिकायत सीसीएफ को मिली जिसमें आरोप लगाया गए है कि जिले के 18 व्यापारियों को डीएफओ प्रदीप मिश्रा ने रिश्वत लेकर गोंद का व्यापार करने के लिए लाइसेंस जारी कर दिए गए। जबकि इसमे दावे आपत्तियां भी नही मंगवाई गई। शासन के नियमो के अनुसार लाइसेंस जारी होने के पूर्व भौतिक सत्यापन करना अनिवार्य है। इसी के आधार पर व्यापारियों को लाइसेंस जारी होता है। किंतु डीएफओ ने नियम विरुद्ध कार्य कर लाइसेंस जारी कर दिए। इसी की जांच करने के लिए सीसीएफ आर पी राय पहुचे बुरहानपुर डीएफओ कार्यालय। जन्हा सभी व्यापारियों को बुलाकर एक एक कर सभी के बयान लिए जा रहे हैं। जिसके आधार पर पंचनामा तैयार कर आगे की कार्यवाही के लिए जांच रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेजी जाएगी । जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही उच्च अधिकारियों द्वारा की जाएगी। वही जब इस संबंध में गोंद व्यापारीयो से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि किसी प्रकार से कोई रिश्वत नही दी गई है और नियमानुसार ही लाइसेंस जारी किए गए है। जो आरोप लगाए गए है वह सारे निराधार है। 


No comments:

Post a Comment

Pages