Breaking

12 May 2023

उच्च शिक्षा मंत्री को बेशरम का फूल देने पहुंचे छात्र


भोपाल। भोपाल के बरकतुल्ला विश्विद्यालय में बड़ा ही रोचक मामला सामने आया ।उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव बरकतउल्ला विश्विद्यालय में ई-ग्रंथालय कार्यशाला में शामिल होने आए थे वही एनएसयूआई के कार्यकता सेकड़ो छात्रों के साथ मंत्री जी को बेशर्मी के फूल एवं ज्ञापन देने पहुंचे । परंतु प्रशाशन की साठ-गाठ से मंत्री जी को पीछे  के रास्ते से निकाल दिया गया। 

एनएसयूआई प्रदेश समन्वयक अक्षय तोमर ने बताया की सेकड़ो छात्रों के साथ एनएसयूआई की बरकतुल्ला इकाई मंत्री जी को बेशर्मी के फूल के साथ ज्ञापन देने पहुंची थी परंतु प्रशासन के आला अफसरों ने कहा पहले राज्यपाल जी को निकल जाने दीजिए हमने मंत्री जी को सूचना देदी है वह आपके प्रतिनिधि मंडल से भी मिल लेंगे । परंतु जैसे ही राज्यपाल सामने के रास्ते से निकले तो वही पीछे के रास्ते से मंत्री जी दबे पांव भाग गए। तोमर ने बताया कि नई शिक्षा नीति लागू होने से प्रदेश के सभी छात्र-छात्राएं परेशान हो रहे है जो भी छात्र को एक या दो विषय मे  अनुत्तीर्ण हो गए है न तो उन्हें पुनः कॉपी जंचवाने की अनुमति मिल रही है जिसकी वजह से प्रदेश के हज़ारो छात्रों को ईयर बैक लग गया है।


No comments:

Post a Comment

Pages