पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मोर्चा के प्रदेश प्रभारी पंकज जोशी ने वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का मंडल और बूथ स्तर तक प्रचार प्रसार हो, इसके लिए मीडिया प्रभारी सेतु के रूप में काम करें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर मीडिया बंधुओं के समक्ष पार्टी की उपलब्धियां और किए जा रहे कार्यों को रखें और आगामी दिनों में मंडलों के मीडिया प्रभारियों की बैठक आयोजित कर मोर्चा की आगामी कार्ययोजना को नीचे तक उतारें।
मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में हम विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए आगे बढ रहे हैं। पार्टी ने तय किया है कि मोर्चा 15 मई से अनुसूचित जाति बाहुल्य विधानसभाओं में विधानसभावार सम्मेलन आयोजित करें। यह सम्मेलन प्रभावी हो, इनका व्यापक प्रचार प्रसार हो, इसके लिए मंडल स्तर तक तैनात मोर्चा के मीडिया प्रभारियों को सक्रिय करें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति वर्ग के सच्ची हितैषी है। जितनी योजनाएं इस वर्ग के लिए भाजपा सरकार ने प्रारंभ की है, इतनी योजनाएं किसी भी सरकार ने इस वर्ग के लिए प्रारंभ नहीं की। उन्होंने कहा कि मोर्चा कार्यकर्ता होने के नाते हमारा पहला दायित्व है कि सरकार की उपलब्धियों और भाजपा की रीति नीति हम प्रत्येक बस्ती, बूथ तक लें जाएं। इस अवसर पर मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी इंजी. सूरज खरे सहित जिलों के मोर्चा मीडिया प्रभारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment