Breaking

31 May 2023

महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को बैरागढ पुलिस ने किया गिरप्तार


 भोपाल। शहर में महिला संबंधी अपराधो पर नियंत्रण रखने तथा महिला संबंधी मामलो में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है। 


उक्त निर्देशों के अनुक्रम में टीम ने पीडिता के साथ उसकी मर्जी के विरूद्ध गलत काम करने व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी समीर खान जो कि पीपुल्स अस्पताल मे हुलिया बदलकर कर रहा था काम, जिसे टीम द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार कर अभिरक्षा
मे लिया गया विधि सम्मत कार्यवाही की गई । 


इसी तारतम्य मे दिनाँक 16.05.23 को पीडिता ने थाना बैरागढ उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि आज से करीबन 02 साल से आरोपी समीर खान जो अस्पताल मे सफाई का सुपरवायजर था, वही पर सफाई करने वाली महिला से दोस्ती कर समय-समय पर पैसों का लालच देकर खुद का मकान के अलावा कैम्प नंबर 12 बैरागढ मे किराये का मकान लेकर उसके साथ शारीरिक शोषण करता था। 


 प्रकरण महिला संबंधी दुष्कर्म का प्रकरण होने से मामले की गंभीरता को लेते हुये बदमाश समीर खान जो हुलिया बदलकर पीपुलिस अस्पताल मे काम कर रहा है उसे गिरफ्तार कर लिया। 


No comments:

Post a Comment

Pages