Breaking

05 May 2023

संविदा कर्मियों की हड़ताल जारी, निष्कासन वापस लेने की मांग


भोपाल  -.मध्यप्रदेश के करीब 32 हजार एनएचएम संविदा स्वास्थ्यकर्मी 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के खिलाफ संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है।

 भोपाल सहित प्रदेश के सभी 52 जिलों में 32हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर हैं। एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी साल 2013 से समय-समय पर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। सरकार से सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है अब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है। भोपाल के जयप्रकाश जेपी जिला अस्पताल के बाहर भी एनएचएम संविदा स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर बैठे है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत काम करने वाले संविदा अधिकारी एवं कर्मचारियों को वरिष्ठता के आधार पर स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर समायोजित किया जाए। दिनांक 5 जून 2018 की पॉलिसी के अनुसार नियमित कर्मचारियों के समकक्ष 90% वेतन तत्काल लागू किया जाए। सीएचओ कैडर को एमएलएचपी कैडर के तहत नियमित किया जाए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से हटाकर आउट सोर्स किए गए स्टाफ को फिर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मर्ज किया जाए। बिना किसी अपराध के निष्कासित किए जाए सभी कर्मचारियों को वापस लिया जाए। 


No comments:

Post a Comment

Pages