Breaking

24 May 2023

वनवासी भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए अपना साथ देंगे


 बालाघाट। बालाघाट जिले की परसवाड़ा विधानसभा के भादूकोटा में मंगलवार को दो दिवसीय वनवासी रामकथा का वाचन करने पहुंचे बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि कुछ लोगों ने ये कहकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रोक लगाने की मांग की थी कि जंगल में रामकथा का वाचन करने से वनवासियों के संस्कार खराब हो जाएंगे। लेकिन हाईकोर्ट ने भी इस याचिका को रद्द कर ये साबित कर दिया कि रामकथा से संस्कार खराब नहीं होते बल्कि संस्कार निर्मित होते है। ऐसे कहने वालों की ढंढरी बंध जाए।


 कथा वाचन के प्रथम दिन कथा वाचक पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि जब भारत में आतातायी अंग्रेज संस्कृति के साथ खिलवाड़ कर कब्जा जमा रहे थे। तब जंगल में रहने वाले वीर भगवान बिरसा मुंडा ने ही आजादी की लड़ाई का बिगुल बजाकर अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे। इतना ही नहीं बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि वनवासियों के पूर्वजों ने जिस तरह से भगवान राम का साथ दिया था। उसी प्रकार अब समय आ गया है कि वनवासी भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए अपना साथ देंगे। 



No comments:

Post a Comment

Pages