Breaking

06 May 2023

भोपाल स्टेशन की नई बिल्डिंग तैयार


भोपाल। भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 की नई बिल्डिंग का काम पूरा हो गया है। 17 करोड की लागत से बनी नव निर्मित बिल्डिंग का रविवार को बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग लोकार्पण करेंगे।

 नवनिर्मित बिल्डिंग में यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी। लोकार्पण से पहले पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम सुधीर गुप्ता ने भोपाल स्टेशन की नई बिल्डिंग का निरीक्षण कर नई बिल्डिंग की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। उनके साथ भोपाल मंडल के डीआरएम सौरव बंदोपाध्याय और रेलवे के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। मीडिया से चर्चा करते हुए जीएम ने कहा कि, भोपाल स्टेशन की नई बिल्डिंग बहुत बढ़िया बनी है। इसको लोकल आर्किटेक्चर व इंजीनियर द्वारा तैयार किया गया है। गौरतलब है कि 17 करोड रुपए की लागत से बनी नवनिर्मित बिल्डिंग में भोपाल के इतिहास को दर्शाया गया है। बिल्डिंग में यात्रियों के लिए होटल, बेबी फीडिंग रूम, किड जोन साहित कई सोगाते दी गई है।


No comments:

Post a Comment

Pages