Breaking

11 May 2023

नकली पुलिस बनकर जयपुर में ठगी करने वाले आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा


भोपाल : नकली पुलिस वाले बनकर लोगों को ठगने वाले बदमाशों को भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। 

 तीन मई को विपुल भाई पिता भूराभाई राजपुत निवासी बनासकाडा गुजरात ने थाना कोतवाली उत्तर जयपुर राजस्थान में रिपोर्ट किया कि मैं एक सफेद रंग का बैग जिसमें 50-50 हजार की 40, 20 लाख रुपये रखे हुये थे। बैग लेकर आफिस आ रहा था । करीब 11 बजे जब में रिही सिद्दी मार्केट के गेट के पास पहुंचा तो दो युवक जिनकी उम्र करीब 30 साल थी तथा उनमें से एक ने हलके हरे रंग की शर्ट तथा दूसरे ने काले रंग की टीशर्ट पहन रखी थी तथा दोनों ने मुँह पर मास्क तथा हेलमेट लगा रखा था । एक काले रंग की मोटरसाईकिल जिस पर लाल रंग की पट्टी लगी थी मेरे पास आये और मुझसे कहा की हम पुलिस वाले है आप अपना बैग चेक करवाओं उन्होंने मुझे एक पुलिस का कार्ड भी दिखाया उसी समय एक और युवक जिसने सफेद रंग की टी शर्ट पहन रखी थी वहां आया जिसके हाथ में रखी काले रंग का बैग था । उन्होंने उस युवक को अपने पुलिस कर्मी होने का परिचय देते हुये बैग चैक करवाने के लिये कहा तो उस व्यक्ति ने पूछा कि मेरा बैग क्यों चेक कर रहे हो । इस पर दोनों युवकों ने कहा की आज कल ड्रग्स की सप्लाई हो रही है। इसलिये हम चैकिंग कर रहे है उन्होंने उस व्यक्ति को अपने मालिक को बुलाने के लिये कहा तो वह आदमी वही पर अपना बैग रखकर चला गया में भी उनकी बातों में आ गया । 


उन्होंने मुझे भी मालिक को बुलाने लिये कहा तो में जाकर अपने मालिक को फोन करने लगा उसी समय मौका पाकर दोनों युवक वहां से बाईक पर मेरा 20 लाख रुपये था वो बैग लेकर भाग गये । जब मैने पलट कर देखा तो मुझे दो बाईकों पर चार व्यक्ति भागते हुये नजर आये । इन सब लोगों ने मिलकर मेरे साथ 20 लाख रुपये की ठगी की है ।  कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली जिला उत्तर जयपुर राजस्थान में अप.क्र 120/23 धारा- 420,379,120 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है । 


जयपुर पुलिस द्वारा घटना एवं घटना के बाद आरोपीगणों के भागने के फुटेज सभी राज्यो की पुलिस को भेजें गये । फुटेजों का अवलोकन करने पर संदेही की पहचान भोपाल के ईरानी डेरे में रहने वाले कासिम पिता जोजू जाफरी उम्र 35 साल नि. अमन कालोनी ईरान डेरा करोंद भोपाल के रुप में हुई । थाना क्राइम ब्रांच द्वारा तस्दीक हेतु टीम गठित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । पुष्ट जानकारी प्राप्त हुई कि कासिम बाहर कहीं कोई बड़ी घटना करके आया है जिसके  साथ बाहर के दो लोग देखे गये है एवं उनके पास एक UP-27-Z-5827, उ.प्र का वाहन भी है । जो पुलिस से छिपने के लिये हाथीखाना तलैया में किराये का मकान लेकर छुपा है । 


प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा हाथीखाना तलैया स्थित मकान पर दविश दी जहाँ से कासिम पिता जोजू जाफरी उम्र 35 साल नि. अमन कालोनी ईरान डेरा करोड भोचाल, 2.कामरान पिता हसीन खान उम्र 43 साल नि. काशीराम कालोनी हैबतपुर गढ़िया फरूखाबाद उ.प्र. 03. नदीम वेग पिता फग बेग उम्र 41 साल नि. बरौन फर्रुखाबाद उ.प्र. को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर जयपुर में नकली पुलिस बनकर 20 लाख की ठगी की घटना को करना स्वीकार किया गया जिनके पास से नगदी 11 लाख रुपये नगर एवं वाहन क्र UP-27-Z-5827 को बरामद किया गया । 


No comments:

Post a Comment

Pages