Breaking

03 May 2023

नर्सिंग कॉलेजों में फर्जीवाड़े मामले की जांच करने जबलपुर पहुंची सीबीआई की टीम


 जबलपुर। मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में फर्जीवाड़े मामले की जांच करने सीबीआई की टीम जबलपुर स्थित शासकीय रानी दुर्गावती नर्सिंग महाविद्यालय पहुंची। जहां सीबीआई की टीम ने घंटों तक नर्सिंग कॉलेज के तमाम दस्तावेज की जांच की।

 इसके साथ ही सीबीआई की टीम ने नर्सिंग कॉलेजों में उपलब्ध फैकल्टी ,हॉस्टल में उपलब्ध व्यवस्थाओं और कॉलेज में उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर का भी जायजा लिया। आप को बता दे की मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े मामले की जांच एमपी हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने सीबीआई को सौंप दी है। सीबीआई अब प्रदेश के 375 कॉलेजों की जांच कर कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगी। सीबीआई ने 24 कॉलेजों की जांच कर कोर्ट में रिपोर्ट पेश की थी। जिसमें से 6 कॉलेजों में अनियमितताएं पाई गई थी। जबलपुर पहुंची सीबीआई की टीम को 12 मई को हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ को रिपोर्ट पेश करनी है।



No comments:

Post a Comment

Pages